Vijay Shankar skips training but is doing fine, assures bumrah
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 21, 2019
- 1 min read
विजय शंकर की चोट पर बुमराह ने दिया अपडेट, कहा- वह अब पूरी तरह ठीक
📷
हाईलाइट
बुमराह ने कहा- शंकर अब पूरी तरह से ठीक हैं
शंकर ने गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन उन्होंने नेट्स पर कुछ देर बल्लेबाजी की
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने के बाद ऑलराउंडर विजय शंकर की चोट की खबरें सामने आईं थी। शंकर की चोट को लेकर गुरुवार को भारतीय टीम के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि, वह अब पूरी तरह से ठीक हैं। बुधवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान बुमराह की एक यॉर्कर गेंद शंकर के पैर में लगी थी। उम्मीद की जा रही थी कि, भारत को धवन के बाद कोई और झटका ना लगे। शंकर ने गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया। लेकिन उन्होंने नेट्स पर कुछ देर बल्लेबाजी की।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/icc-cricket-world-cup-2019-injured-vijay-shankar-skips-training-but-is-doing-fine-assures-jasprit-bumrah-71121
Comments