Viral Gay Wedding Story Of Indian Origin Youths Amit And Aditya
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 23, 2019
- 1 min read
Viral:दो भारतीय युवकों ने अमेरिका में की शादी, नॉर्मल कपल की तरह कराया प्रीवेडिंग
📷
शादी एक खूबसूरत एहसास होता है, जो सिर्फ शादी करने वाला ही समझ सकता है। कुछ समय पहले जहां समलैंगिक शादियों को पाप माना जाता है। वहीं आज आर्टीकल 377 के लीगल होने के बाद समलैंगिक शादियों का दौर बढ़ गया है। खासबात यह है कि समलैंगिक शादी भी आजकल पूरे रीति रिवाज के साथ होती है। हालही में भारतीय मूल के दो युवकों ने अमेरिका के न्यू जर्सी में समलैंगिक शादी रचा ली। जिसके बाद दुनियाभर में समलैंगिक निभाने वाले लोगों को एक उम्मीद मिली है। अपने रिश्ते को जीने की और उसे समाज के सामने लाने की।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/viral-gay-wedding-story-of-indian-origin-youths-amit-and-aditya-73940
Commentaires