Virat Kohli captained for India's 7th consecutive Test win, broke MS Dhoni's record
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 25, 2019
- 1 min read
विराट कोहली की कप्तानी में भारत की लगातार 7वीं टेस्ट जीत, धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा
📷
हाईलाइट
कोहली की यह अब तक की 33वीं और लगातार 7वीं टेस्ट जीत
कोहली ने धोनी के लगातार छह टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा
अपनी कप्तानी में भारत को लगातार चौथी बार पारी के अंतर से टेस्ट मैच में जीत दिलाने वाले विराट कोहली ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है।भारत ने यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए अपने पहले दिन-रात के टेस्ट मैच में रविवार को बांग्लादेश को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया। इसके साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। उसने इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी बांग्लादेश को एक पारी और 130 रनों से हराया था। घर में भारत की यह लगातार 12वीं सीरीज जीत है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/virat-kohli-captained-for-indias-7th-consecutive-test-win-broke-ms-dhonis-record-95734
Comments