कोहली का 300 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बेहतरीन औसत, 10 पारियों में 7 शतक
📷
हाईलाइट
पिछले 10 सालों में भारतीय टीम ने 10 मैचों में 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया है
कोहली ने इन सभी मैचों में 993 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं
कोहली वनडे में सबसे ज्यादा रन के मामले में दुनिया के 7वें और दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने
कोहली ने वनडे में अब तक 242 मैच में 59.84 की औसत से 11609 रन बनाए
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का 300 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बेहतरीन औसत 141.85 रहा है। पिछले 10 सालों में भारतीय टीम ने 10 मैचों में 300 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया है। कोहली ने इन सभी मैचों में 993 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। टीम इंडिया ने रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया और 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 316 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत ने वनडे में नॉकआउट या सीरीज के आखिरी मैच में अपना दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य आसानी से हासिल किया। इससे पहले भारत ने 2002 में नेटवेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 326 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/virat-kohli-continues-to-ace-the-big-chase-virat-kohli-records-rohit-sharma-ind-vs-wi-99902
Comments