virat kohli impressed by unreal talent recommended by kevin pietersen, Viral Video Of Diaper Child
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 15, 2019
- 1 min read
बच्चे की बल्लेबाजी देख दंग रह गए पीटरसन, विराट से बोले-क्या इसे अपनी टीम में शामिल करोगे ?
हाईलाइट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया
पीटरसन जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक छोटा बच्चा है जो डायपर और गलव्स पहनकर शानदर कवर और स्ट्रेट ड्राइव मारते दिखाई दे रहा है
पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया और कोहली को टैग करते हुए लिखा, ये अद्भुत है और क्या आप इसे अपनी टीम में शामिल करेंगे विराट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने विराट कोहली को भी टैग किया। पीटरसन ने वीडियो में बल्लेबाजी कर रहे छोटे बच्चे को लेकर विराट से कहा, इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लें। दरअसल, पीटरसन जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक छोटा बच्चा है जो डायपर और गलव्स पहनकर शानदर कवर और स्ट्रेट ड्राइव मारते दिखाई दे रहा है। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस बच्चे का वीडियो शेयर किया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/virat-kohli-impressed-by-unreal-talent-recommended-by-kevin-pietersen-viral-video-of-diaper-child-playing-cricket-98659
Comentarios