Virat Kohli is very close to Smith in ICC Test rankings, Mayank agarwal joins top-10 for the first
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 26, 2019
- 1 min read
कोहली ICC टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ के बेहद करीब, मयंक पहली बार टॉप-10 में शामिल
📷
हाईलाइट
कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ से अंकों के अंतर को कम किया
कोहली और स्मिथ के बीच पहले 25 अंकों का अंतर था जो अब मात्र 3 अंकों का रह गया है
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता में खेले गए दिन-रात टेस्ट मैच में लगाए शतक के दम पर ICC टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ से अंकों के अंतर को कम कर लिया। वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पहली बार शीर्ष-10 में पहुंचने में सफल रहे हैं। कोहली और स्मिथ के बीच पहले 25 अंकों का अंतर था जो अब तीन अंकों का रह गया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/virat-kohli-is-very-close-to-smith-in-icc-test-rankings-mayank-agarwal-joins-top-10-for-the-first-time-95978
Comments