Virat Kohli message to parents on children's day said - send children to play outside
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 14, 2019
- 1 min read
विराट कोहली का बाल दिवस पर माता-पिता को संदेश कहा - बच्चों को बाहर खेलने के लिए भेजे
हाईलाइट
विराट कोहली ने #बालदिवस (14 नवंबर) के मौके पर देश के मात-पिता से गुजारिश की विराट ने कहा-बच्चों को बाहर जाकर खेलने के लिए प्रेरित करें और उन्हें रोकें नहीं
भारतीय टीम के #कप्तानविराटकोहली ने बाल दिवस (14 नवंबर) के मौके पर देश के मात-पिता से गुजारिश करते हुए कहा है कि वह अपने बच्चों को बाहर जाकर खेलने के लिए प्रेरित करें और उन्हें रोकें नहीं। बाल दिवस पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर बनाया जाता है।
कोहली ने एक चैनल पर कहा, मैं माता-पिता से गुजारिश करता हूं कि वह अपने बच्चों के घर से बाहर जाकर खेलने के अनुमति दें और इसके लिए उन्हें प्रेरित करें। खेल जिस तरह से चरित्र का निर्माण करता है उस तरह से कोई और नहीं कर सकता और यह साथ ही फिट रहने में भी मदद करता है। कल के चैम्पियन हमें आज के बच्चों में मिलेंगे। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/virat-kohli-message-to-parents-on-childrens-day-said-send-children-to-play-outside-94003
コメント