Virat Kohli praises rashid khan, Says he is the best Spin bowler
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 24, 2019
- 1 min read
#विराटकोहली ने कहा - राशिद बेहतरीन गेंदबाज, खेलने को हूं तैयार
हाईलाइट
कोहली ने कहा - वह शानदार गेंदबाज हैं, जिन्हें खेलना आसान नहीं #वर्ल्डकप में भारत का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा
#ICCवनडेवर्ल्डकप से पहले कप्तानों की मीडिया कांफ्रेंस में भारतीय टीम के #कप्तानविराटकोहली ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा है कि, वह शानदार गेंदबाज हैं, जिन्हें खेलना आसान नहीं है। विराट ने कहा कि, वह इस मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज के खिलाफ खेलने को तैयार हैं। मीडिया कांफ्रेंस में कोहली ने राशिद के बारे में पूछे जाने पर कहा, तीन साल हो गए हैं, मैंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें नहीं खेला है। मैं उनके खिलाफ खेलना चाहता हूं। वह बेहतरीन गेंदबाज हैं। उनकी ताकत उनकी तेजी है। बल्लेबाज जब तक सोचता है तब तक गेंद बल्ले पर आ जाती है। साथ ही उनका वैरिएशन भी शानदार हैं। उन्हें पढ़ पाना मुश्किल होता है।
Comments