Virat Kohli, rishabh pant, mohammed shami in Asia XI squad for T20Is in Bangladesh
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 26, 2020
- 1 min read
क्रिकेट: कोहली समेत 6 भारतीय एशिया-XI टीम में शामिल, बांग्लादेश में वर्ल्ड-XI के खिलाफ खेलेंगे टी-20 सीरीज

हाईलाइट
बांग्लादेश में एशिया-XI और वर्ल्ड-XI के बीच दो टी-20 मैच 18 और 21 मार्च को खेले जाने हैं
मैच बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुररहमान की 100वीं जयंती पर आयोजित किए जा रहे हैं
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) द्वारा आयोजित किए जा रहे एशिया-XI और वर्ल्ड-XI के मैच में कप्तानी विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस को दी जा सकती है। हालांकि इस बात का फैसला कोहली की उपलब्धता के बाद लिया जाएगा। यह मैच 18 और 21 मार्च को खेले जाने हैं। यह मैच बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुररहमान की 100वीं जयंती पर आयोजित किए जा रहे हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/virat-kohli-rishabh-pant-mohammed-shami-in-asia-xi-squad-for-t20is-in-bangladesh-111130
Comments