Virat Kohli Said, Not leaving RCB till the time I am playing IPL
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 25, 2020
- 1 min read
क्रिकेट: कोहली ने कहा- जब तक IPL खेल रहा हूं, तब तक RCB को छोड़ने के बारे में कभी नहीं सोच सकता

हाईलाइट
कोहली ने कहा-मैं जब तक IPL खेलूंगा तब तक यह वफादारी निभाऊंगा, कभी RCB को नहीं छोडूंगा
कोहली हालांकि अब तक अपनी टीम RCB को IPL का खिताब नहीं दिला पाए हैं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को RCB के प्रति अपने प्यार को व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह जब तक IPL में खेल रहे हैं RCB को छोड़ने के बारे में नहीं सोच सकते। कोहली हालांकि अभी तक अपनी टीम को खिताब नहीं दिला पाए हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह लागातार इसकी कोशिश कर रहे हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/virat-kohli-said-not-leaving-rcb-till-the-time-i-am-playing-ipl-124489
ความคิดเห็น