Virat kohli shared a picture with Dhoni on social media, said - a match that I can never forget
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 12, 2019
- 1 min read
विराट ने सोशल मीडिया पर शेयर की धोनी के साथ एक तस्वीर, कहा - एक ऐसा मैच जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता
📷
हाईलाइट
विराट ने 2016 टी-20 #वर्ल्डकप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच का धोनी के साथ एक फोटो शेयर किया विराट ने फोटो शेयर कर लिखा- एक ऐसा मैच जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता
#भारतीयक्रिकेटटीम के #कप्तानविराटकोहली ने गुरुवार को 2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के मैच को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। विराट ने यह तस्वीर अपने ट्विटर और #इंस्टाग्रामअकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में विराट धोनी के आगे घुटने के बल सिर झुकाकर बैठे हैं और बल्ले से उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं। इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए विराट ने लिखा है- एक ऐसा मैच जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता। वो खास रात, उस रात इस शख्स ने मुझे ऐसे दौड़ाया था, जैसे मेरा फिटनेस टेस्ट हो रहा हो। उन्होंने यह ट्वीट धोनी @msdhoni को भी टैग किया है। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/virat-kohli-shared-a-picture-with-dhoni-on-social-media-said-a-match-that-i-can-never-forget-84636 #ViratKohliSharedPictureWithDhoni #IndianCricketTeam #ViratKohli #MsDhoni #ViratKohliMsDhoniPic #T20WorldCup2016 #ViratKohliInstagram #Sports #Cricket #Bhaskarhindi
Comments