top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Vistara to introduce temporary on board SOPs 

Vistara ने उड़ान के दौरान दी जाने वाली सेवाओं मे किया बदलाव, जानिए अब फ्लाइट के भीतर क्या मिलेगा, क्या नहीं




हाईलाइट

  • एयरलाइन ने उड़ान के दौरान दी जाने वाली सेवाओं में अस्थाई रूप से कुछ बदलाव किये हैं

  • उड़ान के दौरान शारीरिक संपर्क वाले बिंदुओं को 80 प्रतिशत तक कम करने के लिए बदलाव किए हैं

  • विमान के भीतर उत्पादों की बिक्री, स्वागत पर दिए जाने वाले पेय, गर्म खाने और गर्म पेय की सेवा बंद करेगी

लॉकडाउन के बाद जब एयरलाइंस का परिचालन शुरू हो जाएगा उसके बाद अगर आप निजी विमानन कंपनी विस्तार में उड़ान भरना चाहते हैं तो आपको कुछ नए बदले हुए नियमों के बारे में जान लेना चाहिए। एयरलाइन ने उड़ान के दौरान दी जाने वाली सेवाओं में अस्थाई रूप से कुछ बदलाव किये हैं। विस्तार ने लॉकडाउन के बाद परिचालन शुरू होने पर उड़ान के दौरान शारीरिक संपर्क वाले बिंदुओं को 80 प्रतिशत तक कम करने के लिए बदलाव किए हैं।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/vistara-to-introduce-temporary-on-board-sops-125850


7 views0 comments

Comments


bottom of page