प्रेरणा: किताबों की ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनकर पहले अटैंप्ट में ही पास की OPSC परीक्षा
📷
ओडिशा की रहने वाली 23 वर्षीय तपस्विनी दास ने पहले अटैंप्ट में ही ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) की ओर से ओर से आयोजित की जाने वाली ओडिशा सिविल सर्विसेस परीक्षा 2018 में 161वीं रैंक हासिल की है। वह दृष्टिहीन हैं, उन्होंने 7 साल की उम्र में ही अपनी आंखें खो दी थीं। UPSC एक्जाम में दृष्टिहीन कैंडिडेट्स के लिए आरक्षण होने के बावजूद तपस्विनी ओडिशा सिविल सर्विसेस के एक्जाम में एक जनरल कैंडिडेट के रूप में शामिल हुईं। ऐसा ओडिशा में दूसरी बार हुआ है जब किसी दृष्टिहीन उम्मीदवार ने सिविल सर्विसेस एग्जाम पास किया है। 2017 में इस एक्जाम में 8 दृष्टिहीन कैंडिडेट्स पास हुए थे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/education/news/visually-impaired-tapaswini-das-clears-odisha-civil-services-exam-in-1st-attempt-104275
Comments