Viv Richards on not using helmets, said- Didn't mind if I died while batting
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 10, 2020
- 1 min read
क्रिकेट: विवियन रिचर्ड्स ने कहा- बिना हेलमेट बल्लेबाजी करते मर भी जाता तो फर्क नहीं पड़ता

हाईलाइट
रिचर्ड्स ने कहा, मैं जिस खेल को प्यार करता हूं, उसे खेलते हुए मर भी जाता तो दुख नहीं होता
रिचर्डस ने कहा, वह दूसरे खेलों में उन खिलाड़ियों से प्रेरित होते थे जो अपनी जान जोखिम में डालते थे
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स को बिना हेलमेट के बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता था। अपने समय में इस बल्लेबाज ने कई घातक गेंदबाजों का सामना किया, वो भी बिना हेलमेट पहने। रिचर्ड्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वाटसन के साथ बात करते हुए कहा कि, वह बिना हेलमेट पहनने के कारण उठने वाले जोखिम के साथ सहज थे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/viv-richards-on-not-using-helmets-said-didnt-mind-if-i-died-while-batting-120830
Comments