Vivo Z5x Smartphone can be launch in India soon, teaser released
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 8, 2019
- 1 min read
Vivo Z5x भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, टीजर जारी
📷
पंंच सेल्फी कैमरा वाला Vivo Z5x जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने इस फोन के कई टीजर जारी किए हैं। ऑफिशल ट्विटर हैंडल से जारी किए गए इन टीजर्स को देखकर साफ पता चलता है कि कंपनी Vivo Z5x को भारत में लॉन्च कर सकती है। इनमें से एक टीजर में कंपनी ने Pizza की एक तस्वीर पोस्ट गई है, जिसमें ‘Pizza’ शब्द में से ‘Z’ गायब है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कंपनी इस फोन को जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/vivo-z5x-smartphone-can-be-launch-in-india-soon-teaser-released-70019
Comments