top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Voting continue for second phase of Lok Sabha elections 2019

#ElectionLIVE: दूसरे चरण का मतदान जारी, एक बजे तक बंगाल में 48, छत्तीसगढ़ में 48, श्रीनगर में 7 प्रतिशत मतदान

📷

हाईलाइट

  • लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी 13 राज्यों की 97 सीटों पर 1644 उम्मीदवारों के लिए किया जा रहा है मतदान 15 करोड़ 79 लाख 34 हजार मतदाता अपने वोट से चुनने जा रहे हैं सरकार

 

#लोकसभाचुनाव2019 के दूसरे चरण के लिए आज (गुरुवार) सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र समेत देश के 12 राज्यों की 95 सीटों पर खड़े हुए 1596 उम्मीदवार की किस्मत का फैसला 15 करोड़ 79 लाख 34 हजार #मतदाता अपने वोट से कर रहे हैं। कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी और महाराष्‍ट्र से लेकर उत्तर पूर्व तक सभी दल अपने किले को बचाने में जुटे हैं। दक्षिण में कांग्रेस जहां बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है वहीं, #बीजेपी भी #कर्नाटक और #पश्चिमबंगाल में अपनी पूरी ताकत झोंके हुई है। इसके अलावा क्षेत्रीय दल भी इस बार के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए जोर लगा रही है।

12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान 19 मार्च को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 13 राज्यों की 97 सीटों पर #मतदान होना था, लेकिन हाल ही में आयोग द्वारा त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा और तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर मतदान स्थगित किये जाने के कारण 12 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान हो रहा है। बता दें लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण में 11 अप्रैल को हुये चुनाव में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो चुका है। मतगणना 23 मई को होगी। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/voting-for-second-phase-election-lok-sabha-election-2019-live-update-voting-live-update-65450

6 views0 comments

Kommentare


bottom of page