Voting on top leaders seats in third phase of Lok Sabha Election
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 23, 2019
- 1 min read
तीसरे चरण के चुनाव में दांव पर शाह, मुलायम, राहुल समेत कई दिग्गजों की किस्मत
📷
हाईलाइट
लोकसभा चुनाव 2019 के सबसे बड़े (तीसरे) चरण के लिए मतदान।
दांव पर शाह, मुलायम, राहुल समेत कई दिग्गजों की किस्मत।
#लोकसभाचुनाव2019 के #तीसरेचरण के लिए मंगलवार को देशभर में 117 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में #गुजरात और #केरल की सभी सीटों पर मतदान जारी है। #लोकसभाचुनाव के लिए सात चरणों में से सबसे बड़े इस चरण में कुल #1640कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें प्रमुख उम्मीदवारों में #बीजेपीअध्यक्षअमितशाह, #कांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधी और कई #केंद्रीयमंत्री शामिल हैं।
14 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की इन 117 सीटों में 2014 के चुनाव में एनडीए के पास 67 सीटें थीं। यूपीए ने 26 सीटों पर जीत हासिल की थी। बाकी सीटें अन्य #विपक्षीदलों और निर्दलियों के खातों में गई थीं। लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों के साथ असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, कर्नाटक- महाराष्ट्र में 14-14, ओडिशा की 6, यूपी की 10, प. बंगाल की 5, गोवा की दो और दादर नगर हवेली, दमन दीव और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/voting-for-third-phase-of-lok-sabha-elections-2019-voting-on-seats-of-top-leaders-65932
Comments