Watch: team India Captain Virat Kohli prepares for cricket return, shares video doing laps
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 16, 2020
- 1 min read
लॉकडाउन: घर के गार्डन में रनिंग करते नजर आए विराट कोहली, वीडियो शेयर कर लिखा- काम करना ही जीने का तरीका है
हाईलाइट
विराट कोहली घर पर ही अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए जिम और ट्रेनिंग कर रहें हैं
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर शेयर किया घर के गार्डन में ट्रेनिंग का एक वीडियो
दुनियाभर में कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण लगभग सभी खेल गतिविधियां बंद हैं। इस दौरान क्रिकेट भी नहीं हो रहा है। ऐसे में सभी क्रिकेटर इन दिनों अपने घरों में फैमली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी घर पर ही अपनी फिटनेस का भी बराबर ध्यान रख रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी घर पर ही अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए जिम और ट्रेनिंग कर रहें हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/watch-team-india-captain-virat-kohli-prepares-for-cricket-return-shares-video-doing-laps-129693
Comments