Watch Video: MS Dhoni's wife Sakshi said, Mahi is always passionate about cricket, this is his love
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 1, 2020
- 1 min read
Watch Video: धोनी की पत्नी साक्षी ने कहा, क्रिकेट को लेकर माही हमेशा भावुक रहते हैं, यह उनका प्यार है

हाईलाइट
साक्षी ने CSK की आधिकारिक इंस्टाग्राम लाइव चैट पर कहा, क्रिकेट को लेकर माही हमेशा भावुक रहते हैं
साक्षी ने धोनी के वीडियो गेम के प्रति प्यार को लेकर कहा, वीडियो गेम उनके लिए तनाव खत्म करने का एक हथियार है
साक्षी ने बताया कि, लॉकडाउन के बाद वे और माही पहाड़ों पर जाने की योजना बना रहे हैं
आमतौर पर यह धारणा हो सकती है कि महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर अपनी भावनाएं जाहिर नहीं होने देते हैं और इसलिए उन्हें कैप्टन कूल कहा जाता है। लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की पत्नी साक्षी ने रविवार को कहा कि, खेल को लेकर धोनी हमेशा भावुक रहते हैं और यह उनका प्यार है। धोनी ने 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जिताया था और साक्षी का कहना है कि, उस समय भी वह भावुक हुए थे। साक्षी ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम की आधिकारिक इंस्टाग्राम लाइव चैट पर कहा, क्रिकेट को लेकर माही हमेशा भावुक रहते हैं। यह उनका प्यार है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/watch-video-ms-dhonis-wife-sakshi-said-mahi-is-always-passionate-about-cricket-this-is-his-love-133450
Comments