top of page

WC: Dhoni has not told us anything about retirement, Says Kohli

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jul 11, 2019
  • 1 min read

#धोनी के संन्यास पर #कोहली ने कहा - उन्होंने अभी तक हमें इस बारे में कुछ नहीं बताया

हाईलाइट

  • #वर्ल्डकप के पहले #सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया कोहली ने धोनी के संन्यास के सवाल पर कहा, उन्होंने अभी तक हमें इस बारे में कुछ नहीं बताया

#न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में #भारत को 18 रनों से मात देकर लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है। मैच के बाद जब #कप्तानविराटकोहली पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए तो उनसे #महेंद्रसिंहधोनी के संन्यास के बारे में सवाल पूछा गया। कोहली ने धोनी के संन्यास के सवाल पर कहा, उन्होंने अभी तक हमें इस बारे में कुछ नहीं बताया है। कोहली से जब पूछा गया कि, सेमीफाइनल में धोनी को हार्दिक पांड्या के बाद क्यों भेजा गया तो कप्तान ने कहा, कुछ मैचों के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि, अगर मैच में स्थिति खराब होती है तो वह एक छोर संभाले रखेंगे जैसा कि उन्होंने किया। या अगर ऐसी स्थिति बनती है कि छह-सात ओवर बचे हों तो वह बड़े शॉट्स के लिए जा सकते हैं।

Comments


bottom of page