We are together, not upset-Nitish on not getting place in cabinet
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 31, 2019
- 1 min read
JDU को मंत्रिमंडल में जगह ना मिलने पर नीतीश बोले - हम साथ हैं, दुखी नहीं
📷
हाईलाइट
नितीश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे और पार्टी को कोई दुख नहीं है
नितीश ने अखबार में छप रहीं लगातार भ्रामक खबरों का खंडन किया, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने सरकार से मंत्रीमंडल में तीन सदस्य बनाए जाने की बात की थी
पीएम ने अपने मंत्रिमंडल में से पुराने 36 मंत्रियों को इस बार मौका नहीं दिया है, जबकि 21 नए मंत्री शामिल किए गए हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में एक भी जदयू नेता को जगह ना मिलने पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। नीतीश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे और पार्टी को कोई दुख नहीं है। साथ ही नीतीश ने अखबार में छप रहीं लगातार भ्रामक खबरों का खंडन किया, जिसमें कहा जा रहा था कि उन्होंने सरकार से मंत्रीमंडल में तीन सदस्य बनाए जाने की बात की थी। बता दें कि पीएम मोदी ने देशी विदेशी मेहमानों से सजे शपथ ग्रहण समारोह में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरूआत कर दी है। गौरतलब है कि पीएम मोदी के कैबिनेट में जदयू के किसी भी नेता को जगह नहीं मिली है। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि किसी एक पार्टी नेता को जगह मिल सकती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/we-are-together-not-upset-nitish-kumar-on-not-getting-place-in-cabinet-69327
Comments