Weather: The Maximum temperature in India reached 45-50 degrees
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 2, 2019
- 1 min read
लू की चपेट में देश, रेड अलर्ट जारी, राजस्थान में पारा 50 के पार
📷
हाईलाइट
देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी के साथ लू का प्रकोप जारी है। राजस्थान राज्य में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है। शनिवार को राजस्थान के गंगानगर और चूरू में पारा 50 डिग्री के पार था। इससे पहले श्रीगंगानगर में 30 मई 1944 को अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। अलाम ये है कि मौसम विभाग ने देश के आधे हिस्से में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। कई जगहों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/the-maximum-temperature-in-india-reached-45-50-degreesweather-news-weather-department-red-alert-release-69476
Comments