top of page

West Indies legend Brian Lara turns 51 today, We recall his highest individual score in Test

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 2, 2020
  • 1 min read

B'day spcl: ब्रायन लारा की 400 रन की वो पारी, जो आज भी है वर्ल्ड रिकॉर्ड




हाईलाइट

  • वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का आज 51वां जन्मदिन

  • ब्रायन लारा ने नाम दर्ज है टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक सर्वोच्च स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा का आज 51वां जन्मदिन है। लारा के जन्मदिन के अवसर पर एक बार फिर उनके द्वारा बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को याद करने का मौका मिला है। दुनिया के महान बल्लेबाजों में शामिल लारा ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। लारा ने 12 अप्रैल 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ के सेंट जोन्स में चौथे टेस्ट मैच में 582 गेंदों पर 400 रनों की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेली थी, जोकि टेस्ट क्रिकेट में आज भी किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। यह मैच हालांकि ड्रॉ रहा था।



Comments


bottom of page