Western Railway is making people aware of Yamraj for not crossing the track
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 8, 2019
- 1 min read
लोगों को ट्रैक पार न करने के लिए यमराज से जागरूक करा रहा वेस्टर्न रेलवे
📷
हाईलाइट
वेस्टर्न रेलवे ट्रैक पार न करने के लिए लोगों को कर रहा जागरूक
यमराज की वेशभूषा में लोगों को पटरियों पर चलने से रोका जा रहा
ट्रैक पर चलना भी दंडनीय अपराध है
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लोगों को रेलवे लाइनों को पार न करने और पार करने के खतरों के बारे में रच्नात्मक तरीके से जागरूक कर रहा है। वेस्टर्न रेलवे लोगों में जागरूकता फैलाने का यह कार्य रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों के साथ कर रहा है। इस दौरान एक व्यक्ति लोगों को यमराज की वेशभूषा में सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की जानकारी दे रहा है। साथ ही वह उन्हें पटरियों पर चलने से रोक भी रहा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/western-railway-is-making-people-aware-of-yamraj-for-not-crossing-the-track-92994
Comments