top of page

What happens if I make a late payment on my credit card

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 30, 2020
  • 1 min read

समय पर भर दें क्रेडिट कार्ड बिल, नहीं तो हो सकता है ये नुकसान


ree

हाईलाइट

  • क्रेडिट कार्ड आज के समय में काफी लोकप्रिय है

  • लेट पेमेंट पर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट को भी प्रभावित करता है

  • आपका भुगतान 30 दिनों से अधिक देर से है, तो क्रेडिट रिपोर्ट में यह जुड़ जायेगा। क्रेडिट कार्ड आज के समय में काफी लोकप्रिय है। शहरी क्षेत्रों में इसकी काफी मांग है। यह सबसे सुविधाजनक वित्तीय उत्पादों में से एक है। क्रेडिट कार्ड के जरिए व्यक्ति लगभग 50-60 दिनों तक कुछ खरीदारी करके बिना ब्याज दिए अपना बिल चुका सकता है। क्रेडिट कार्ड मिलने की कई शर्तें हैं, जैसे लोगों को एक निश्चित स्तर की आय, बेहतर रीपेमेंट, क्रेडिट स्कोर, रोजगार की स्थिति और कई अन्य वजहों से दिए जाते हैं। यह एक लोन के तौर पर काम करता है जिसे आप अभी खर्च कर बाद में चुका सकते हैं। हालांकि, कई यूजर्स समय पर अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान नहीं कर पाते हैं। जुर्माने से बचने के लिए आपको नियत तारीख को एक निश्चित समय तक अपने बिल का भुगतान करना होता है। अगर कभी आप बिल के पेमेंट में देरी कर जाते हैं तो जानिए क्या होता है।

आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/what-happens-if-i-make-a-late-payment-on-my-credit-card-125785


Comentários


bottom of page