top of page

'What has he done now?' Sourav Ganguly's response to question on Shastri goes viral

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Oct 18, 2019
  • 1 min read

गांगुली ने कहा-शास्त्री की दोबारा नियुक्ति करने की जरूरत नहीं

📷

हाईलाइट

  • गांगुली ने कहा है कि, कोच शास्त्री को दोबारा नियुक्ति करने की जरूरत नहीं है

  • सीएसी को बोर्ड के लोकपाल डी.के.जैन ने हितों के टकराव में घसीटा था ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थीं कि अगर सीएसी का गठन अवैध घोषित होता है तो शास्त्री की कुर्सी जा सकती है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली के टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री से रिश्ते भले ही ठीक न हों लेकिन गांगुली ने कहा है कि, कोच को दोबारा नियुक्ति करने की जरूरत नहीं है। शास्त्री को कोच चुनने वाली एड-हॉक क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को बोर्ड के लोकपाल डी.के.जैन ने हितों के टकराव में घसीटा था और ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थीं कि अगर सीएसी का गठन अवैध घोषित होता है तो शास्त्री की कुर्सी जा सकती है। गांगुली ने हालांकि कहा है कि, ऐसा करने की जरूरत नहीं है। गांगुली ने कहा, मुझे नहीं लगता कि इससे शास्त्री के चयन में कुछ परेशानी आएगी। मैं हालांकि आश्वस्त नहीं हूं। जहां तक कि हमने तब भी कोच का चयन किया जब हितों के टकराव का मुद्दा था।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/what-has-he-done-now-sourav-gangulys-response-to-question-on-ravi-shastri-goes-viral-89937


Komentarze


bottom of page