Who Is Sri Sathya Sai & His Life Journey On His Death Anniversary
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 21, 2019
- 1 min read
कौन थे सत्यसाईं बाबा और कब है इनका महाप्रयाण का दिन
📷
#सत्यसाईंबाबा की #जयंती 23 नवंबर 1926 है, एवं उनका महाप्रयाण 24 अप्रैल, 2011 को हुआ था। श्री सत्य साईंबाबा का जन्म 23 नवंबर 1926 को #आंध्रप्रदेश के #पुट्टपर्थीगांव में हुआ था। उस दिन उनकी माता ने #सत्यनारायणभगवान की पूजा का प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात #सत्यसाईंबाबा को जन्म दिया। जिस कारण उनका नाम 'सत्यनारायण' रखा गया। बचपन में उनका नाम '#सत्यनारायणराजू' था।
सत्य साईं बाबा पेदू वेंकप्पाराजू एवं मां ईश्वराम्मा की 8वीं संतान थे। जिस समय नवजात शिशु के रूप में सत्यसाईं ने जन्म लिया था, उस समय घर में रखे सभी वाद्ययंत्र अपने आप ही बजने लगे और रहस्यमय रूप से एक भयंकर सर्प उनके ऊपर फन निकालकर छाया करता पाया गया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/who-is-sri-sathya-sai-baba-his-life-journey-on-his-death-anniversary-65778
Comments