Why We Celebrating International Teacher's day On 5 October
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 5, 2019
- 1 min read
World Teachers Day: शिक्षा को बेहतर बनाने और शिक्षकों के सम्मान के लिए मनाया जाता है यह दिन
📷
गुरु हमारे जीवन में एक दीपक की तहर होता है, जो हमें रास्ता बताता है। जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। दुनिया में गुरु ही एक ऐसा शख्स है, जिसे अपने शिष्य से हारकर खुशी मिलती है और वह हमेशा अपने शिष्य से हारना चाहता है। हर बच्चे के जीवन में एक न एक गुरु ऐसा जरुर होता है, जिसकी डांट और मार खाकर वह आगे बढ़ता है। गुरू अपने शिष्य को सिर्फ किताबी ज्ञान हीं नहीं देते। बल्कि वे सामाजिक परिवेश से लड़ने की सीख भी देते हैं। इसी वजह से हर साल 5 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस मानाया जाता है। यह खास दिन राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान के लिए उनके सम्मान में मनाया किया जाता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/why-we-celebrating-international-teachers-day-on-5-october-87992
Comments