Wimbledon 2019:novak djokovic, naomi osaka, Simona halep,pliskova
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 2, 2019
- 1 min read
Wimbledon 2019: जोकोविच, हालेप और प्लिस्कोवा दूसरे राउंड में, ओसाका टूर्नामेंट से बाहर
📷
हाईलाइट
जोकोविच, हालेप और प्लिस्कोवा दूसरे राउंड में पहुंचे
जोकोविच ने पहले राउंड में फिलिप कोशिल्बर को 6-3, 7-5, 6-3 से हराया
नाओमी ओसाका पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर
सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सोमवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ने मेंस सिंगल्स के पहले राउंड के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-57 जर्मनी के फिलिप कोशिल्बर को 6-3, 7-5, 6-3 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई है। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मकुबाला 2 घंटे 3 मिनट तक चला। जोकोविच ने इस जीत के साथ ही कोशिल्बर से इस साल इंडियन वेल्स में मिली हार का बदला भी चुकता कर कर लिया है। चार बार के चैंपियन जोकोविच का दूसरे राउंड में मुकाबला अमेरिका के डेनिस कुडला से होगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/wimbledon-2019-novak-djokovic-naomi-osaka-simona-halep-karolina-pliskova-second-round-72022
Comentarios