Winter breaks 120-year-old record in India, temperature reaches 2.4 in Delhi
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 28, 2019
- 1 min read
सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, टूटा 120 साल पुराना रिकॉर्ड, दिल्ली में 2.4 डिग्री पहुंचा पारा
हाईलाइट
दिल्ली समेत पूरे उत्तरभारत के तापमान में गिरावट
दिल्ली में 2.4 डिग्री तक पहुंचा पारा
उत्तप्रदेश में ठंड से 13 लोगों की मौत
सर्द मौसम में शीत लहर ने पूरे उत्तर भारत में कब्जा कर लिया है। राजधानी दिल्ली ने सर्दी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मौसम विभाग के अनुसार सफदरगंज इलाके में आज (शनिवार) सुबह पारा 2.4 डिग्री तक पहुंच गया। यह दिल्ली में 120 साल बाद सबसे ठंडा दिसंबर है। इससे पहले इतनी भयानक ठंड दिसंबर 1901 में पड़ी थी। मौसम विभाग के मुताबिक भूमध्य सागर में उत्पन्न होने वाली असमान्य व शक्तिशाली वेस्टर्न डिस्टर्बन्स ने समूचे उत्तर भारत को ठिठुरने को मजबूर किया है। यह स्थिति चार से पांच दशकों में एक बार पैदा होती है, जो लोगों को नए साल की पूर्व संध्या पर भी कंपकंपाएगी। आईएमडी के अनुसार, यह लंबी अवधि है, जिसकी प्रकृति अनोखी है और यह पूरे उत्तरपश्चिम भारत पर असर डालेगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/winter-breaks-120-year-old-record-in-india-temperature-reaches-24-in-delhi-india-meteorological-departmentcold-winds-100746
Commentaires