World Cup 2019: Chris Gayle said - My last World Cup is not good
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 5, 2019
- 1 min read
क्रिस गेल ने कहा- मेरा आखिरी वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा
📷
हाईलाइट
वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई
वेस्टइंडीज अंक तालिका में 5 अंकों के साथ 9वें नंबर पर रही
गेल ने अपने आखिरी वर्ल्ड कप में 9 मैचों की आठ पारियों में कुल 242 रन बनाए, दो अर्धशतक भी जड़े
वेस्टइंडीज ने गुरुवार को अफगानिस्तान को 23 रन से मात देकर वर्ल्ड कप का विजयी अंत किया, लेकिन यह उसकी इस टूर्नामेंट में 9 मैचों में सिर्फ दूसरी जीत थी। उसके स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल का यह आखिरी वर्ल्ड कप भी था। गेल निराश हैं कि, उनका आखिरी वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा। गेल ने पहले ही कहा था कि, इस वर्ल्ड कप के बाद भारत के विंडीज दौरे के बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। गेल को हालांकि क्रिकेट के महाकुंभ से विजयी विदाई मिली, लेकिन वेस्टइंडीज का टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन रहा और सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाई।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/icc-cricket-world-cup-2019-chris-gayle-said-my-last-world-cup-is-not-good-72312
Comentarios