World cup: These Five spinners who can put the batsmen in trouble
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 17, 2019
- 1 min read
यह 5 स्पिनर वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों के लिए होंगे सिरदर्द साबित
📷
हाईलाइट
ICC वनडे वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होगा
वर्ल्ड कप में 5 ऐसे स्पिन गेंदबाज जो दूसरी टीमों के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं
इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले ICC वनडे वर्ल्ड कप में सूखी पिचें और गर्मी भरा मौसम रहेगा। जिसे देखते हुए क्रिकेट पंड़ितों का मानना है कि, इस वर्ल्ड कप में स्पिनर अहम रोल निभाएंगे। जब से वनडे में दो नई गेंद का रिवाज शुरू हुआ है तब से स्पिनरों की अहमियत बल्लेबाजों को रोकने और मिडिल ओवरों में विकेट लेने के लिहाज से काफी बढ़ गई है। आने वाले वर्ल्ड कप में 5 ऐसे स्पिन गेंदबाज हैं। जो दूसरी टीमों के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। आइए नजर डालते हैं उन पांच गेंदबाजों पर।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/icc-odi-world-cup-2019-these-five-spinners-who-can-put-the-batsmen-in-trouble-kuldeep-yadav-rashid-khan-imran-tahir-68123
Comments