world Food Safety Day ensure safe & nutritious food for everyone
- Dainik Bhaskar Hindi

- Jun 7, 2019
- 1 min read
#वर्ल्डफूडसेफ्टीडे2019, जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
#संयुक्तराष्ट्रमहासभा द्वारा दिसंबर 2018 में अपनाया गया #पहलाविश्वखाद्यसुरक्षादिवस, 7 जून 2019 को "#खाद्यसुरक्षा, सभी का व्यवसाय" थीम के तहत मनाया जा रहा है। #वर्ल्डफूडसेफ्टीडे पर्याप्त मात्रा में सुरक्षित और पौष्टिक भोजन का उपयोग जीवन को बनाए रखने और अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है। खाद्यान्न संबंधी बीमारियां स्वास्थ्य, राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं, पर्यटन और व्यापार को नुकसान पहुंचाकर सामाजिक आर्थिक विकास को बाधित करती हैं।
















Comments