विश्व मानवाधिकार दिवस आज, जानें क्यों मनाया जाता है यह दिन
📷
हाईलाइट
विश्व मानवाधिकार दिवस और यूनिवर्सल हूमन राइटस डे हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है
भारत में 28 सितंबर 1993 से मानवाधिकार कानून अमल में आया
भारत सरकार ने 12 अक्टूबर को राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का गठन किया था
विश्व मानवाधिकार दिवस और यूनिवर्सल हूमन राइटस डे हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है। 10 दिसंबर 1948 में पहली बार यूनाइटिड नेशन ने मानवाधिकारों को अपनाने की घोषणा की थी लेकिन आधिकारिक तौर पर इस दिन की घोषणा साल 1950 में हुई थी। इस साल की थीम है 'स्टैंड अप फॉर ह्यूमन राइट्स' । इंसानी अधिकारों को पहचान देने और वजूद को अस्तित्व में लाने के लिए जारी हर लड़ाई को मानवाधिकार दिवस ताकत देता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/world-human-rights-day-2019-human-rights-day-manvadhikar-divas-world-human-rights-day-97976
Opmerkingen