top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

World most rare creature salamander who live for many years without eating

अजब-गजब: छिपकली की तरह दिखता है यह अजीबोगरीब जीव, जो बिना कुछ खाए भी कई सालों तक जिंदा रह सकता है




धरती पर मौजूद हर जीव के पास कुछ खास विशेषताएं होती हैं। कई जीव ऐसे होते हैं जो बिना पानी पीए ही कई सालों तक जिंदा रह सकते हैं, तो वहीं कई जीव ऐसे हैं जो बिना कुछ खाए भी जिंदा रह सकते हैं। आज हम आपको कुछ इसी तरह के दुर्लभ जीव के बारे में बताएंगे, जो कई सालों तक भोजन ही नहीं करता है। सैलामैंडर नामक यह जीव बड़ा ही दुर्लभ है, जो स्लोवेनिया से लेकर क्रोएशिया जैसे बाल्कन देशों में पानी के भीतर मौजूद गुफाओं में पाए जाते हैं।




10 views0 comments

Commentaires


bottom of page