नवरात्रि के नौवें दिन करें मां सिद्धिदात्री की आराधना, अष्ट सिद्धियों की होगी प्राप्ति
📷
नवदुर्गा के सिद्धि और मोक्ष देने वाले स्वरूप को सिद्धिदात्री कहते हैं, इनकी पूजा नवरात्रि के अंतिम और नौवें दिन की जाती है। इस वर्ष मां सिद्धिदात्री की पूजा आज सोमवार को की जा रही है। कहा जाता है कि नवरात्रि के अंतिम दिन पुराणिकशास्त्र की विधि-विधान और माता की पूर्ण निष्ठा के साथ साधना करने वाले साधक को इस दिन सर्व सिद्धियों की प्राप्ति हो जाती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/worship-mother-siddhidatri-on-the-ninth-day-of-navratri-ashta-siddhi-will-be-attained-88210
留言