Wrestler Babita Phogat and her father Mahavir Singh Phogat join BJP
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 12, 2019
- 1 min read
पिता महावीर के साथ बीजेपी में शामिल हुईं पहलवान बबीता फोगाट
हाईलाइट
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में बबीता और उनके पिता ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की
पहलवान बबीता फोगाट ने खेल की दुनिया से अब देश की सियासत में कदम रख दिया है। बबीता फोगाट अपने पिता महावीर सिंह फोगाट के साथ बीजेपी में शामिल हो गई हैं। सोमवार को केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू की मौजूदगी में दोनों से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बीजेपी के नेता अनिल जैन, रामविलास शर्मा और अनिल बलूनी भी मौजूद रहे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/wrestler-babita-phogat-and-her-father-mahavir-singh-phogat-join-bjp-81492
댓글