WWE Elimination Chamber 2020 Results, Braun Strowman, AJ Styles, the undertaker, Shayna Baszler
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 9, 2020
- 1 min read
एलिमिनेशन चैंबर रिजल्ट्स: ब्रॉन स्ट्रोमैन की करारी हार, इस सुपरस्टार की मेन रोस्टर में पहली चैंपियनशिप जीत
हाईलाइट
ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड करने में नाकाम रहे
शायना बैजलर ने विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच जीता
द मिज और मॉरिसन ने टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया
WWE एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी का 9 मार्च को सफलतापूर्वक समापन हो चुका है। इस इवेंट में हमें काफी कुछ देखने को मिला है। ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड करने में नाकाम रहे। उन्हें 3 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में हार का सामना करना पड़ा। एंड्राडे ने हम्बर्टो कारिलो को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को रिटेन किया। वहीं द मिज और जॉन मॉरिसन ने अपनी टैग टीम चैंपियनशिप को शानदार तरीके से रिटेन किया। शायना बैजलर ने विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच जीता। उन्होंने सभी 5 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया और रेसलमेनिया में चैंपियनशिप मैच के लिए अपनी जगह पक्का की। अब वह रेसलमेनिया में बैकी लिंच को रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगीं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/other-sports/news/wwe-elimination-chamber-2020-results-braun-strowman-aj-styles-the-undertaker-shayna-baszler-andrade-sami-zayn-113746
Comments