top of page

WWE Money in the bank 2020 Highlights and all results, Otis, Asuka, Braun Strowman, Bray Wyatt

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 11, 2020
  • 1 min read

WWE Money in the bank Highlights: एजे स्टाइल्स की गलती के कारण जीते ओटिस, यहां देखें पूरे रिजल्ट्स




हाईलाइट

  • मेन इवेंट में मेंस मनी इन द बैंक ओटिस ने जीता

  • विमेंस मनी इन द बैंक मैच असुका ने जीता

दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स में से एक WWE का सबसे बड़ा मैन इवेंट रसल मेनिया-36 (wrestlemania 36) के बाद उसका पहला PPV मनी इन द बैंक (MONEY IN THE BANK) अब खत्म हो चुका है। WWE का मनी इन द बैंक इवेंट काफी शानदार रहा, जिसमें कई शानदार मैच देखने को मिले। मनी इन द बैंक मेन शो में कुल मिलाकर 7 मुकाबले हुए, जिसमें 4 चैंपियनशिप मैच थे। मेन शो के अलावा एक किक ऑफ मैच भी देखने को मिला। इस पूरे इवेंट में एक भी टाइटल चेंज देखने को नहीं मिला, लेकिन सभी मैच काफी शानदार रहे। मेन इवेंट में मेंस मनी इन द बैंक ओटिस ने और विमेंस मनी इन द बैंक मैच असुका ने जीता। मैच को जीतने वाले दोनों ही सुपरस्टार्स चौंकाने वाले रहे, लेकिन यह मैच काफी शानदार हुए थे।



Comentarios


bottom of page