WWE WrestleMania 36: WrestleMania 36 results, Drew McIntyre vs Brock Lesnar, Braun Strowman
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 6, 2020
- 1 min read
WrestleMania 36: WWE को मिले तीन नए चैंपियन, गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर हारे, यहां देखें पूरे रिजल्ट्स

हाईलाइट
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को हराया और अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती
ब्रॉक लैसनर को हराकर ड्रू मैकइंटायर नए WWE चैंपियन बने
दुनिया के सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स में से एक WWE का सबसे बड़ा मैन इवेंट रसल मेनिया-36 (WrestleMania 36) का शानदार समापन हुआ। इस इवेंट का सभी WWE फैंस ने जमकर लुत्फ उठाया। इस इवेंट में कई टाइटल और नॉन टाइटल मैच हुए। इन शानदार मुकाबलों ने फैंस का दिल खुश कर दिया। इस इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम गोल्डबर्ग, ब्रॉक लैसनर बनाम ड्रू मैकइंटायर, द अंडरटेकर बनाम एजे स्टाइल्स, द फीन्ड बनाम जॉन सीना और ऐज बनाम रैंडी ऑर्टन जैसे कई शानदार मुकाबले देखने को मिले। कुल मिलाकर देखा जाए तो WWE का मेन इवेंट रैसलमेनिया-36 काफी शानदार रहा। हालांकि, कोरोनावायरस के कारण WrestleMania 36 दर्शकों के बिना फ्लोरिडा के ओरलैंडो में WWE परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित हुआ। आइए नज़र डालते हैं रैसल मेनिया में हुए मुकाबलों और उनके रिजल्ट्स पर -
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/other-sports/news/wwe-wrestlemania-36-wrestlemania-36-results-drew-mcintyre-vs-brock-lesnar-braun-strowman-vs-goldberg-the-undertaker-vs-aj-styles-119871
Kommentare