Yes Bank Will resume full banking services from March 18, access all digital services
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 16, 2020
- 1 min read
Yes Bank: ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 18 मार्च से शुरू हो जाएंगी सारी बैंकिंग सेवाएं

हाईलाइट
यस बैंक बुधवार शाम 6 बजे से सारी बैंकिंग सेवा फिर से शुरू करेगा
यस बैंक ने ट्वीट के जरिए अपनी सेवाओं को शुरू करने की जानकारी दी
यस बैंक बुधवार शाम (18 मार्च) 6 बजे से पूर्ण रूप से बैंकिंग सेवा फिर से शुरू करेगा। सोमवार को यस बैंक ने ट्वीट के जरिए अपनी सेवाओं को शुरू करने की जानकारी साझा की। ट्वीट में यस बैंक ने कहा, बुधवार से पूर्ण बैंकिंग सेवाएं को फिर से शुरू हो जाएंगी। बैंकिंग सेवाएं शुरू होने के बाद ग्राहक गुरुवार (19 मार्च) से बैंक की 1,132 शाखाओं में से किसी पर भी जाकर लेन-देन कर सकते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/yes-bank-will-resume-full-banking-services-from-march-18-access-all-digital-services-115183
コメント