Yogini Ekadashi 2019: Learn Ekadashi Fast and Worship method
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 22, 2019
- 1 min read
#योगिनीएकादशी2019: जानें एकादशी व्रत व पूजा विधि
आषाढ़ मास की कृष्ण एकादशी को योगिनी अथवा #शयनीएकादशी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्णु के निमित्त योगिनी एकादशी करने का विधान है। इस बार यह तिथि 29 जून को पड़ रही है। इस व्रत से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं। यह इस लोक में भोग और परलोक में मुक्ति देने वाली है। यह तीनों लोकों में प्रसिद्ध है। योगिनी एकादशी व्रतकथा पद्मपुराण के उत्तरखण्ड में प्राप्त होती है। पुराणों के अनुसार भगवान श्री विष्णु ने मानव कल्याण के लिए अपने शरीर से पुरुषोत्तम मास की एकादशियों को मिलाकर कुल छब्बीस एकादशियों को प्रकट किया। कृष्ण और शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली इन एकादशियों के नाम और उनके गुणों के अनुसार ही उनका नामकरण भी किया गया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/yogini-ekadashi-2019-learn-ekadashi-fast-and-worship-method-71221
Comments