Youth perform well against world class team: D Cock
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 19, 2019
- 1 min read
युवाओं ने विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया : #डीकॉक
हाईलाइट
भारत ने टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया डी कॉक ने कहा-युवाओं ने विश्व स्तरीय टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया
#दक्षिणअफ्रीकीटीम के #कप्तानक्विंटनडीकॉक ने दूसरे टी-20 में भारत के हाथों मिली हार के बावजूद अपने युवा साथियों की जमकर तारीफ की। डी काक ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनके साथी तीसरे और अंतिम मैच में अच्छा खेलते हुए सीरीज में बराबरी करने में सफल रहेंगे।
पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अपने कप्तान के 52 रनों की बदौलत 20 ओवरों में पांच विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में भारत ने #कप्तानविराटकोहली के नाबाद 72 रनों की बदौलत सात विकेट से जीत हासिल कर ली। इस मैच में बायुमा के अलावा एनरिच नोटर्जे और बोर्न फोट्यूइन ने पदार्पण किया। मेहमान टीम आईसीसी विश्व कप के लीग स्तर से बाहर होने के बाद खुद को फिर से संगठित करने में जुटी है। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/youth-perform-well-against-world-class-team-d-cock-85539 #IndianCricketTeam #TeamIndia #IndiaVsSouthAfricaSeries2019 #SouthAfricaCricket #IndiavsSouthAfricaT20 #ViratKohli #QuintonDeKock #ViratKohliOldMemoriesMohali #Sports #Cricket #BhaskarhindiNews
Comments