top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Yuvraj Singh reveals how pressure creeps in for IPL's expensive players, Said-With big money comes

क्रिकेट: युवराज ने कहा- IPL की मोटी रकम दबाव बढ़ाती है, खराब प्रदर्शन करने पर लोग नकारात्मक बातें करने लगते हैं




हाईलाइट

  • युवराज को दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने 2015 में रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में खरीदा था

  • युवराज ने कहा- आप जब सफलता की सीढ़ी चढ़ लेते हो तो कई लोग होते हैं, जो आपको नीचे खींचने लगते हैं


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने सोमवार को कहा कि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मिलने वाली मोटी रकम दबाव बढ़ाती है। उन्होंने आगे कहा की, IPL में महंगा बिकने वाला खिलाड़ी मिलने वाली मोटी रकम का दबाव तब महसूस करता है। जब वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता, तो लोग उसके बारे में नकारात्मक बातें करने लगते हैं कि, इस पर लगा इतना पैसा बर्बाद गया। बता दें कि, युवराज के नाम अभी भी IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड है। युवराज को दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने 2015 में 16 करोड़ रुपये में खरीदा था। युवराज का वो IPL अच्छा नहीं रहा था। उस साल उन्होंने 14 मैचों में 248 रन ही बनाए थे।



3 views0 comments

Comentarios


bottom of page