Birthday: 'मैं पल दो पल का शायर हूं' गीत लिखने वाले साहिर लुधियानवी की 100वीं जयंती, अमृता प्रीतम के प्यार में थे दीवाने
'मैं पल दो पल का शायर हूं, पल दो पल मेरी जावनी है...' गीत को लिखने वाले मशहूर गीतकार साहिर लुधियानवी की आज 100वीं जयंती है। हिंदी सिनेमा और उर्दू शायरी में साहिर का महत्वपूर्ण योगदान रहा,यही वजह हैं कि, इतने बरस बाद भी उनकी शायरी और नज्म लोगों के जहन में बैठे हुए है। साहिर का जन्म 8 मार्च, 1921 को लुधियाना में और निधन 25 अक्टूबर, 1980 को मुंबई में हुआ था। लुधियानवी और अमृता प्रीतम की प्रेम कहानी मशहूर लव स्टोरी में से एक है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/100th-birth-anniversary-of-famous-sahir-ludhianvi-223591
Comments