1year these Bollywood celebrities have been diagnosed with cancer
- Dainik Bhaskar Hindi

- Jan 9, 2019
- 3 min read
राकेश रोशन को भी हुआ कैंसर, एक साल में इन सेलिब्रेटीज को हो चुकी है बिमारी

बॉलीवुड के गलियारों से इन दिनों आए दिन बुरी खबरें आ रहीं हैं। एक के बाद एक या तो किसी डेथ या कैंसर की खबरें सुनने में आ रहीं हैं। अभी कुछ दिन पहले ही सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क से कैंसर का इलाज करवा कर लौटीं है, तो वहीं ऋषि कपूर भी अमेरिका में कैंसर का इलाज करा रहे हैं। इन सबके बीच अब एक्टर ऋतिक रोशन के पापा यानी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राकेश रोशन भी कैंसर से जूझ रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। जानकारी के मुताबिक राकेश रोशन कुछ हफ्तों से गले के कैंसर के जूझ रहे हैं। जो फिलहाल, शुरूआती स्टेज में हैं। इस खबर के साथ आपको बताते है कि वो कौनसे सेलिब्रटी है जो कैंसर का शिकार हो चुके हैं।

ताहिरा कश्यप
नवंबर, 2018 में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपने ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी दी थी। दुख की बात ये है कि सर्जरी होने के बाद भी उन्हें दोबारा कैंसर हो गया। लेकिन वो लगातार इलाज करवाती रही और फैंस को हेल्थ अपडेट्स देती रहीं। आखिरकार फैंस की दुआएं रंग लाई और दो दिन पहले ही उनकी आखिरी कीमोथैरेपी हुई जिसकी खुशी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की। आपको बता दें कि ताहिरा ने अपनी बीमारी की जानकारी भी खुद सोशल मीडिया पर दी थी। ताहिरा ने पोस्ट में बताया था कि उन्हें दाहिने ब्रेस्ट में उच्च स्तर की कोशिकाओं वाला डीसीआईएस है। ताहिरा ने उस वक्त मास्टेक्टोमी कराया था इसके बाद वह काम पर लौट आई थीं।

इरफान खान
फरवरी, 2018 में इस बात का खुलासा हुआ कि बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर इरफान खान भी एक दुर्लभ बीमारी का शिकार हैं। जिसे न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर कहा जाता है। अगर समय पर इस बीमारी का इलाज न करवाया जाए तो ये कैंसर का रूप भी ले सकता है। कुछ लोग इस ब्रैन कैंसर भी कह रहे हैं। फिलहाल इरफान विदेश में अपना इलाज करवा रहे हैं।

नफीसा अली
नवंबर, 2018 में ही एक्ट्रेस नफीसा अली ने इस बात का खुलासा किया था कि वो स्टेज 3 कैंसर से जूझ रही हैं। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और कीमोथैरेपी की वजह से उन्हें सिर के बाल भी कटवाने पड़े। नफीजा ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसमे उनके पोता-पोती उनके बाल काट रहे थे। नफीजा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने अपने पोता-पोती से बाल काटने को कहा ताकि उन्हें ये महसूस न हो कि मैं कीमोथैरेपी के लिए जा रही हूं।' नफीसा की बीमारी का पता चलते ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उनसे मिलने पहुंची थी। इस मुलाकात की एक फोटो नफीसा ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी। कैप्शन में नफीसा ने सोनिया गांधी को अपना दोस्त बताकर लिखा था- 'कैंसर से पीड़ित होने की खबर लगते ही उनकी दोस्त सोनिया गांधी उनसे मिलने पहुंचीं और शुभकामनाएं दी'।

ऋषि कपूर
न्यू ईयर सेलीब्रेशन के दौरान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऋषि की बेटी रिद्धिमा अपनी फैमिली के साथ ऋषि से मिलने यूएस पहुंची। न्यू ईयर की एक खूबसूरत तस्वीर नीतू ने शेयर की। इस फोटो के साथ नीतू ने ऐसा कैप्शन लिखा जो कहीं ना कहीं ऋषि की बीमारी का राज खोल रहा है। दरअसल उनके पोस्ट पर लिखा गया मेसेज इस बात की ओर साफ इशारा कर रहा है कि ऋषि कपूर न्यू यॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं। Source: Bhaskarhindi.com
















Comments