Aamir Khan's daughter, Ira was seen dancing with boyfriend, viral
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 28, 2019
- 1 min read
बॉयफ्रेंड संग डांस करती नजर आईं आमिर खान की बेटी इरा, वीडियो वायरल
📷
बॉलिवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी के साथ डांस को लेकर चर्चा में हैं। दोनों का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इरा ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में इरा ने लिखा है,''मैं बस तुम्हारे साथ डांस करना चाहती हूं..''। इसके साथ उन्होंने @mishaalkirpalani को टैग भी किया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/aamir-khans-daughter-ira-was-seen-dancing-with-boyfriend-viral-71747
Comments