Abram's Reaction On Shahrukh Khan Interview With David Letterman
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 29, 2019
- 1 min read
डेविड लेटरमैन संग शाहरुख के इंटरव्यू पर ऐसी रही लोगों की प्रतिक्रिया
#नेटफ्लिक्स पर #टीवीहोस्टडेविडलेटरमैन संग बॉलीवुड #सुपरस्टारशाहरुखखान के इंटरव्यू को देख दुनिया भर में उनके प्रशंसक फिर से उनके मुरीद बन गए। लोगों को लेटरमैन संग #किंगखान का यह साक्षात्कार काफी पसंद आया, जो इस वक्त वायरल है।
नेटफ्लिक्स पर इसे देखने के बाद शाहरुख के प्रशंसक इस पर प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पाए और ट्विटर पर बॉलीवुड के बादशाह पर जमकर प्यार बरसाया। शाहरुख ने ट्विटर पर साझा किया था कि वह अपने छोटे बेटे अबराम संग अपने इस साक्षात्कार को देख रहे हैं।उन्होंने ट्वीट किया था कि तो आखिरकार अपने नरम बिस्तर पर आराम से अपने सबसे छोटे बेटे के साथ बैठ गया हूं, चलिए आज नेटफ्लिक्स इंडिया पर कुछ नया देखते हैं और तभी स्क्रीन पर पॉप अप आता है, जिसे देख अबराम कहता है। पापा यह कुछ नया नहीं है। ये तो आप हैं। आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/abrams-reaction-on-shahrukh-khan-interview-with-david-letterman-91454 #MyNextGuestNeedsNoIntroduction #NetFlix #DavidLetterman #ShahrukhKhan #WebSeries #Entertainment #AbramReactionShahrukhKhanInterviewWithDavidLetterman #HindiNewsWithBhaskarhindi
Comments