Actor ajay devgn will debut in digital platform
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 12, 2021
- 1 min read
जुलाई से फ्लोर पर आएगी अजय देवगन की डेब्यू सीरीज, हॉटस्टार पर किया जाएगा स्ट्रीम

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। अजय की वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' हॉटस्टार पर रिलीज होगी, जिसकी एक एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की है। बता दें कि, अजय की अपकमिंग वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' ब्रिटिश साइक्लोजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज 'लूथर' की रीमेक है, जिसमें इद्रिश एल्बा और रुथ विल्सन ने अहम भूमिका निभाई थी। रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' की एक झलक शेयर करते हुए अजय ने कहा था कि, क्राइम थ्रिलर ऑफ द ईयर हॉटस्टार स्पेशल 'रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस' का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। यह 'किलर' होने जा रहा है @disneyplushotstarvip.....बता दें कि, इस सीरीज में अजय एक कॉप का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/entertainment/news/actor-ajay-devgn-will-debut-in-digital-platform-258377
Comments