Actor Akshay Kumar comments on Jackky Bhagnani's exercise video
- Dainik Bhaskar Hindi

- Mar 16, 2019
- 2 min read
जैकी भगनानी के वीडियो पर अक्षय का फनी कमेंट, कहा- ''hips don't lie''
📷
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट्स डालते रहते हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं। ऐसा ही कुछ कमेंट उन्होंने जैकी भगनानी को किया।
📷
📷Jackky Bhagnani✔@jackkybhagnaniHad seen you sir, @akshaykumar do it in one of your videos and was totally inspired by it. Hope I’m doing it good enough. 📷 6,2044:43 PM - Mar 15, 2019
जैकी भगनानी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वे हूला हूप को अपने वेस्ट पर घुमा रहे हैं। इस वीडियों को उन्होंने अक्षय कुमार को टैग किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि 'अक्षय कुमार सर मैंने आपको एक विडियो में ऐसा करते हुए देखा था, जिससे मैं कैफी इंस्पायर हुआ। उम्मीद करता हूं कि मैं यह ठीक से कर रहा हूं।'
📷Akshay Kumar✔@akshaykumarThat’s really good stuff, looks like someone’s been practising, hips don’t lie 📷 @jackkybhagnani Jackky Bhagnani✔@jackkybhagnaniHad seen you sir, @akshaykumar do it in one of your videos and was totally inspired by it. Hope I’m doing it good enough. 📷📷4,7787:17 PM - Mar 15, 2019Twitter Ads info and privacy
अक्षय ने जब यह वीडियो देखा तो इस पर मजेदार कमेंट किया। उन्होंने जैकी को रिप्लाई करते हुए कहा कि 'यह काफी अच्छी चीज है, लगता है कोई लगातार प्रैक्टिस कर रहा था।' इसके बाद अक्षय ने जैकी के हिप्स मूवमेंट पर कॉमेंट करते हुए कहा, 'हिप्स झूठ नहीं बोलते (hips don't lie)'।
हालही में अक्षय कुमार सीरियल खतरों के खिलाड़ी के फाइनल राउंड का हिस्सा बने थें। वहां उन्होंने कई स्टंट किए थे। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी और कहा था कि बीवी को मत बताना। अक्षय के इस ट्विट को लोगों ने बहुत पसंद किया था। दरअसल अक्षय जल्द ही वेब सीरीज में डेब्यू करने वाले हैं। इसके प्रोग्राम में अक्षय ने खतरनाक स्टंट किया। जिसे देखकर उनकी वाइफ भड़क गईं। अक्षय ने सोशल मीडिया पर अपने इस स्टंट की तस्वीरों को शेयर किया था। जिसे देखकर ट्विंकल खन्ना ने अक्षय को धमकी दे डाली। ट्विंकल इन तस्वीरों को देखकर आग बबूला हो गई। उन्होंने गुस्से जाहिर करते हुए अक्षय के ट्विट को रिट्विट कर लिखा कि ''बकवास! इस तरह से मुझे पता चला कि आपने खुद को आग लगाने का फैसला किया है! घर आओ और मैं तुम्हें मारने जा रही हूं, भगवान मेरी मदद करो' Source: Bhaskarhindi.com
















Great Blog..!!!